मौसम विभाग ने प्रदेश में अपने पांच दिनी पूर्वानुमान में 30 जून तक अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम और भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है।स्थिति एक और दो जुलाई को भी बनी रहेगी। उन्होंने छोटी नदी नालों के समीप रहने वाली बस्तियों के लोगों को सावधान किया है। किसानों को भी सलाह दी गई है कि वे अपनी -पकी हुई सब्जियाें और तैयार फसलों को सुरक्षित कर लें।
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने 28 जून को नैनीताल, चंपावत, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार, देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई है जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग में कहीं-कहीं भारी बारिश हो सकती है। 29 जून को प्रदेश के नैनीताल, चंपावत, ऊधमसिंहनगर, टिहरी, पौड़ी, देहरादून, हरिद्वार, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जनपदों में भारी से भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान मौसम विभाग द्वारा बिजली गिरने की भी समभावना जताई है जिससे जानमाल को भी नुकसान पहुँच सकता है। जिसके लिए अलर्ट रहने के लिए कहा है