काशीपुर एक नवविवाहिता की फांसी लगने से ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी। पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मृतका के पिता ने पति व सास-ससुर के खिलाफ दहेज हत्या का केस दर्ज कराया है। थाना कुंडा के ग्राम हरियावाला निवासी लाखन सिंह ने अपनी पुत्री राजबाला का विवाह 11 मार्च 2019 को ढकिया गुलाबो निवासी धर्मवीर पुत्र रामचन्द्र के साथ किया था। आरोप है कि शादी के बाद से ही सुसराल वाले दहेज कम लाने के ताने देकर उसकी बेटी को प्रताड़ित करते रहते थे। ससुरालियों ने राजबाला के साथ कई बार मारपीट भी की। उन्होंने कई बार बेटी के पति और सास ससुर को समझाया और कभी कभार छोटी-मोटी मदद भी की। लेकिन इसके बाद भी बेटी के प्रति उनका रवैया नहीं बदला। 03 अगस्त 2023 को रात को करीब 10 बजे ससुराल वालों ने फोन कर उन्हें बताया कि तुम्हारी बेटी ने फांसी लगा ली है। इस पर वे लोग बेटी की ससुराल पहुंचे तो उसका शव बिस्तर पर रखा हुआ था । लाखन ने बेटी के पति धर्मवीर ससुर चन्द्रपाल सास पर उसकी हत्या करने का आरोप लगाया है। तहरीर पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी पति को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है।
Related Posts

आकाशीय बिजली गिरने से किशोरी गंभीर रूप से झुलसी
- Gunjan Mehra
- August 7, 2023
- 0

शादी का झांसा देकर दुष्कर्म के मामले में पिता पुत्र पर केस
- Gunjan Mehra
- September 6, 2023
- 0