नैनीताल : प्रशासन द्वारा लगातार कारोबारियों को किया जा रहा प्रताड़ित : ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश बिष्ट

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल : ब्लॉक प्रमुख भीमताल डॉo हरीश सिंह बिष्ट ने कहा प्रशासन द्वारा लगातार कारोबारियो को प्रताड़ित किया जा रहा है सरकार इन कारोबारियो के लिए कोई नई नीति लाए इस पर शनिवार को भी ब्लॉक प्रमुख के आवास पर भारी संख्या में डोलमार,, सलड़ी, ज्योलीकोट, वीरभट्टी, गेठिया, चौपड़ा , भीमताल सहित विभिन्न क्षेत्रों के दुकानदारों द्वारा ब्लाक प्रमुख डा0 हरीश सिंह बिष्ट जी के आवास पर चिन्हित अस्थाई दुकानों/ व्यावसायिक प्रतिस्थानों को बचाने के सम्बन्ध में क्षेत्र के ग्रामीणों व अपना रोजगार चला रहे दुकान कारोबारीयो ने मुलाकात की प्रमुख जी ने वन विभाग के अधिकारियों से भी इस सम्बन्ध में वार्ता की ताकि अपनी आजीविका चला रहे ग्रामीणों को राहत मिल सके। करीब 25हजार से ज्यादा दूकान और आवासीय भवन इस चपेट में आ सकते इन दुकानों से अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे एक लाख लोगो पर इसका सीधा असर पड़ेगा इनका रोजगार छीन जायेगा कई लोगो ने इस रोज़गार के लिए बैंको से लोन लेकर अपना रोजगार चला रहे हैं इन लोगो का क्या होगा इन दुकानदारों के पास बिजली, पानी कनेक्सन फूड लाइसेंस है किसी न किसी कानून के तहत ही व्यापार कर रहे होंगे। इन व्यापारियों से जिला पंचायत व नगर पंचायत टैक्स वसूलते है जिससे सरकार की आय बढ़ती है सरकार इन्हें इस तरह से उजाड़ती है तो यह रोजगार करने वालो के लिए बडा दुर्भाग्य है यह लोग पीढ़ियों से अपना रोजगार चला कर गुजर बसर कर रहे हैं दूरस्थ सड़क विहीन ग्रामीणों का पलायन इन सड़क किनारों तक ही अपना रोजगार चलाने के लिए होता है अगर सरकार इनको हटाती है तो इनके परिवार पर गहरा संकट आ जायेगा कोरोना काल में अधिकाश लोग शहरो से रोजगार छोड़ इन सड़क किनारे से अपना रोजगार कर परिवार का भरण पोषण कर रहे हैं इनको उजाड़ने से पलायन भी बड़ेगा पर्यटकों के लिए भी इन दुकानों से भोजन पानी की उपलब्धता होती है सरकार एक और महिलाओं व स्वय सहायता समूहों को आउटलेट व अन्य माध्यमों से रोजगार करने को कह रही है दूसरी तरफ अतिक्रमण के नाम पर इनको हटाया जा रहा है सरकार को इन छोटे कारोबारियो के लिए जनहित में कानून बनाना चाहिए।

Gunjan Mehra