बेटे की चाह में पति ने पत्नी के जलाएं पैर
ग्वालियर में एक पति ने अपनी ही पत्नी के पैर जला दिए। महिला एसपी ऑफिस में परिजनों के साथ जनसुनवाई के लिए पहुँची थी। जहाँ पर महिला की यह हालत देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो गाए।
महिला के परिजनों के अनुसार उनकी बेटी नीतू को बेटी हुई थी और पति को बर्दाश्त नही हुआ जिस पर उसने अपनी पत्नी के पैर जला दिए।
20 जून 2014 को नीतू की शादी आमखो निवासी वीरेंद्र पाल से हुई थी। शादी के बाद दो बेटियां हुई , नीतू के पति व ससुराल वालों को बेटे की चाहत थी। नीतू की बेटी न होने पर ससुराल वाले व उसका पति उसको ताने मारते रहते थे। एक दिन नीतू का पति दानव बन गया और उसके साथ इतनी मारपीट कर दी की उसके पूरे शरीर मे डंडों के निशान बने हुए थे। इतना ही नही बल्कि उसने नीतू के पैर व पंजे भी जला दिए। जिसकी सूचना नीतू ने अपने मायके वालों को दी औऱ उन्होंने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पर वह जिंदगी व मौत की जंग से लड़ रही है।
वही पीड़िता के पिता ने उसके पति वीरेंद्र व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज एक्ट में मामला दर्ज करवाया है।
पिता ने बताया कि वीरेंद्र फरार है और बेटी व ससुराल वाले उसके परिवार को तंग कर रहे है।