नैनीताल : शातिर चोर ने 12 तोला सोने के जेवरातों पर किया था हाथ साफ, पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें :-


भीमताल। विनीत जोशी पुत्र स्व. हेम चन्द्र जोशी निवासी निकट सरकारी अस्पताल तल्लीताल भीमताल नैनीताल द्वारा थाना भीमताल में तहरीर दी गई कि 7 जनवरी को सपरिवार हल्द्वानी जाने के दौरान उसके घर से लगभग 12 तोला सोने के जेवरात चोरी हो गये।

जिसके आधार पर थाना भीमताल में धारा 380 भादवि में अभियोग पंजीकृत किया गया।

जिसको लेकर एसएसपी ने पुलिस टीम गठित कर मामले का खुलासा एवं शत प्रतिशत बरामदगी करने हेतु निर्देशित किया गया।

डॉ. जगदीश चन्द्रा पुलिस अधीक्षक अपराध एवं यातायात के मार्गदर्शन एवं नितिन लोहनी पुलिस उपाधीक्षक भवाली के निर्देशन एवं थानाध्यक्ष भीमताल जगदीप नेगी के नेतृत्व में टीम गठित की गयी। पुलिस टीम द्वारा कड़ी सुरागरसी-पतारसी व सीसीटीवी फुटेज के आधार पर 8 जनवरी को हल्द्वानी जाने वाले रास्ते मे प्रातः 06:58 बजे चैकिंग के दौरान एक व्यक्ति आकिल खान पुत्र कामिल खान निवासी भवाली सरस्वती शिशु देवी मन्दिर भवाली जनपद नैनीताल के पास से लगभग 12 तोला सोने के जेवरात बरामद कर गिरफ्तार किया गया।

अभिय़ुक्त ने पूछताछ में बताया कि वह चोरी किये गये जेवरात को अपने शौक पूरे करने के लिए बेचने हल्द्वानी जा रहा था, जिसे पुलिस टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिय।

अभियुक्त का नाम आकिल खान उम्र 30 वर्ष पुत्र कामिल खान निवासी भवाली सरस्वती शिशु देवी मन्दिर भवाली जनपद नैनीताल।

बरामद माल का विवरण
1- सफेद धातु डायमंड टाप्स – 02 अदद
2-कंगन बड़े पीली धातु – 02 अदद
3- पीली धातु कान का टाप्स- 01 अदद
4- पीली धातु सोने की अंगुठी- 01 अदद
5- पीली धातु कान की गोल बाली- 02 अदद
6- पीली धातु की पैडल चैन सहित – 01 अदद
7-पीली धातु तिलहरी मय काले दाने – 01 अदद
8-पीली धातु मंगलसूत्र – 01अदद (कुल 12 तोला लगभग, अनुमानित कीमत मूल्य- 8,40,000.00रु0)

उपरोक्त घटना का सफल अनावरण करने पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा पुलिस टीम की हौसला अफजाई हेतु 2,500 के नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

Gunjan Mehra