नैनीताल : सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाना व हुक्का पीना पर्यटकों को पड़ा भारी , पुलिस ने की कार्रवाई

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। नगर के तल्लीताल क्षेत्र में नोयडा के पर्यटक युवको को सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाना ओर हुक्का पीना महंगा पड़ गया।

जनकारी के अनुसार नोयडा से अपनी कार संख्या डीएल 12 सीएस 9842 से नैनीतालल घूमने पहुचे 6 पर्यटक युवक तल्लीताल स्थित एरीज बैंड पर रुक कर सार्वजनिक स्थान पर हुड़दंग मचाने लगे साथ ही करीब 5 फिट का हुक्का पीते हुए हल्ला कर रहे थे इस बीच ऑपरेशन मर्यादा के तहत चेकिंग कर रहे तल्लीताल थानाध्यक्ष रोहिताश सिंह सागर व चीता पुलिस शिवराज राणा द्वारा युवको को धर दबोचा ओर पूछताछ की, इस बीच पूछने पर युवको ने बताया कि वह घर से अपने दादा का हुक्का छुपा कर लेकर आए है और सुनसान क्षेत्र में इसका मज़ा ले रहे थे। पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने व नियमो का उल्लंघन करने पर युवको पर कार्रवाई कर दी।

एसओ रोहिताश सिंह सागर ने बताया कि नोयडा से नैनीताल घूमने आये युवको द्वारा सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान किया जा रहा था। जिस पर युवको पर 5-5 सौ रुपये की चलानी कार्रवाई की गई है। इस बीच पर्यटक युवको में भविष्य में ऐसी गलती दुबारा न करने की बात कही जिसके बाद पुलिस ने सख्त चेतावनी देकर युवको को छोड़ दिया।

Gunjan Mehra