बड़ी खबरः उत्तराखण्ड समेत कई राज्यों में तेज बारिश की संभावना! राजस्थान में आंधी और ओलावृष्टि, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ख़बर शेयर करें :-

देहरादून/नई दिल्ली। देशभर में मौसम का मिजाज बदला है। मौसम विभाग की मानें तो उत्तर भारत के कई शहरों में बारिश की संभावना बन रही है। पूरे उत्तर पश्चिम भारत में चल रही तेज हवाओं के बीच आज बारिश की चेतावनी जारी की गयी है। परिणामस्वरूप अगले 24 घंटों के लिए कुछ राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, गुरुवार, 25 मई को उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और पश्चिम उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है। उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, पश्चिम उत्तर प्रदेश और उत्तरी राजस्थान में बारिश, ओलावृष्टि, गरज के साथ बौछारें और 50-60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली तेज हवाएं भी अलग-अलग स्थानों को प्रभावित करेंगी। खास तौर पर राजस्थान भी अगले दो दिनों तक आंधी-तूफान की दोहरी मार झेल सकता है। इन भविष्यवाणियों को देखते हुए, उपरोक्त सभी राज्यों को आज के लिए ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है, जिसमें सलाह दी गई है कि निवासियों को खराब मौसम के लिए ‘तैयार’ रहने का आग्रह किया जाए। चेतावनी स्तर को कल तक एक पीली घड़ी (जिसका अर्थ है ‘स्थानीय परिस्थितियों से अवगत होना’) में अवनत कर दिया जाएगा।

News Desk