उत्तराखण्ड में गुलदार के आतंक लगातार बढ़ते जा रहा है। साथ ही अब गुलदार के आतंक की घटनाएं अब आम सी हो गई है। गुलदार आए दिन अलग-अलग स्थानों पर लोगों पर हमला कर रहा है। वही अब श्रीनगर के कीर्तिनगर ब्लॉक के ग्राम पंचायत नौर में घास लेने जंगल गई एक महिला पर गुलदार ने हमला कर दिया। इस दौरान महिला की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार नौर गांव निवासी 55 वर्षीय लक्ष्मी देवी पुरी पत्नी स्व. राजेंद्र पुरी जंगल में घास लेने जा रही थी। इस दौरान घात लगाए बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया। किसी तरह से लक्ष्मी ने खुद को गुलदार के चंगुल छूटाया जिसको परिजन अस्पताल लेकर गए जहां पर डॉक्टरों ने बताया की उसकी मौत हो गई है। गुलदार ने महिला के गले की नस काट दी जिसके चलते महिला की मौत हो गई। घटना से पूरे क्षेत्र मातम छाया हुआ है।