नैनीताल : हैडियागांव के ग्रामीणों में रोड निर्माण न होने पर आक्रोश , ब्लॉक प्रमुख को सौंपा ज्ञापन

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। जनसंवाद दिवस में आए ग्रामीणों की समस्याओं को सुना हैडियागांव के वासिंदो ने रोड बनवाने को लेकर ब्लॉक प्रमुख को ज्ञापन सौंपा। सड़क को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश ग्रामिणों ने कहा कि रोड निर्माण ना होने से अनेक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ब्लॉक प्रमुख ने रोड निर्माण कराने का आश्वासन दिया।

समाज कल्याण विभाग के तत्वाधान में ब्लॉक प्रमुख ने जरूरत मंद लोगो को कान की मशीन, स्टीक, बैल्ट व अन्य सामान बाटे व चिराग संस्था द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमे जल संरक्षण नौले धारो को संरक्षित करने को लेकर कार्य शाला आयोजन किया ब्लॉक प्रमुख जी ने कहा सभी को इस नेक कार्य के लिए सहभागिता निभानी होगी तभी जल संरक्षण हो सकेगा। जनसंवाद में पेंशन,सड़क, पेयजल , कृषि विभाग सहित अन्य समस्याएं रही। सभी समस्याओं को शीघ्र निराकरण करने को निर्देश दिए।

इस दौरान पिटकुल अध्यक्ष अमिता लोहनी,ग्राम प्रधान राधा कुल्याल, लता पलड़िया, पूरन भट्ट,लक्ष्मण गंगोला, ललित मोहन, पूरन लाल,नवीन ,पलड़िया,इंदर मेहता, कमल गोस्वामी, प्रेम मेहरा कमलेश, कमल जोशी , पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष गोपाल लोहनी, संदीप पांडे , नवीन क्वीरा, कमल जोशी प्रदीप कुमार, भुवन पांडे, संजू जोशी, ललित जोशी, नीतीश जोशी, लता हरबोला,दुर्गा दत्त पलड़िया सहित ग्रामीण विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Gunjan Mehra