Tuesday, June 6, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडअब ड्रोन से मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं ! हेल्थ-केयर में ड्रोन डिलीवरी करने...

अब ड्रोन से मिलेंगी स्वास्थ्य सेवाएं ! हेल्थ-केयर में ड्रोन डिलीवरी करने वाला भारत का पहला राज्य उत्तराखंड

उत्तरकाशी : स्वास्थ्य के क्षेत्र में ड्रोन का उपयोग कई क्षेत्रों होने लगा है। वही उत्तरकाशी जिले से भी उत्तराखंड में ड्रोन के माध्यम से मेडिकल सुविधा उपलब्ध कराने की सेवा शुरू हो गई है। उत्तरकाशी से ड्रोन ब्लड सैंपल लेकर 88 मिनट में पहुंचा और ब्लड सैंपल लैब में जांच के लिए पहुंचाया।

रिपोर्ट के मुताबिक रेडक्लिफ ने देहरादून से उत्तरकाशी के बीच कॉमर्शियल बीवीएलओएस ड्रोन उड़ानें शुरू किए हैं। 19 मई को उत्तरकाशी-देहरादून के लिए सुदूर पहाड़ियों में अपना पहला कॉमर्शियल ड्रोन कॉरिडोर खोला। स्काई एयर के साथ मिलकर यह पहल की गई है।

रेडक्लिफ लैब्स के संस्थापक धीरज जैन ने बताया कि दून से उत्तरकाशी के बीच 60 किलोमीटर की हवाई दूरी है। पांच किलो क्षमता वाला ड्रोन ज्ञानसू उत्तरकाशी से देहरादून के विवेक विहार तक सैंपल लेकर महज 88 मिनट में पहुंच गया। अब दस जून से रोजाना सैंपल कलेक्शन के लिए दो उड़ानें दून-उत्तरकाशी के बीच संचालित होंगी। यह उत्तरकाशी जाकर सैंपल लेकर दून तक आएंगी। यहां उसी दिन जांच होने के बाद रिपोर्ट भेजी जाएगी।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें