बड़ी खबरः जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना जारी! साक्षी मलिक ने दिल्ली पुलिस पर लगाया एक और आरोप, मजिस्ट्रेट के सामने ही देना चाहती हैं बयान

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का धरना प्रदर्शन लगातार जारी है। इस बीच पहलवान साक्षी मलिक ने दिल्ली पुलिस पर एक और आरोप लगाया है। ओलंपिक मेडलिस्ट खिलाड़ी का कहना है कि रेसलिंग फेडरेशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ उनके बयान कानूनी तौर पर सही तरीके से दर्ज नहीं कि गए। शनिवार को मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बयान दिया। साक्षी ने कहा कि हमने अपने वकीलों के साथ बातचीत की है। हमारे बयान क्रिमिनल कोड के सेक्शन 164 के तहत दर्ज नहीं किए हैं। हम अब भी इंतजार कर रहे हैं। पुलिस को समयसीमा दी गई है और उन्हें इसी के अंदर बयान देना है। मैं यही चाहती हूं कि हमारे बयान मजिस्ट्रेट के सामने ही दर्ज किए जाएं तभी केस आगे बढ़ सकता है। एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्ठि की है कि पुलिस ने सात शिकायतें सेक्शन 161 के तहज दर्ज की है जबकि पहलवान चाहते हैं कि इसे 164 के अंतगर्त दर्ज किया जाए। दिल्ली पुलिस पहले एफआईआर दर्ज नहीं कर रही थी लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद वह ऐसा करने के लिए मजबूर हो गई। पुलिस ने दो एफआईआर दर्ज की जिसमें से एक पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज की गई है।

News Desk