Tuesday, May 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखण्डः गुलदार ने अब मासूम को बनाया निवाला! परिजनों के बीच से...

उत्तराखण्डः गुलदार ने अब मासूम को बनाया निवाला! परिजनों के बीच से चार साल के बच्चे को उठा ले गया, दहशत में ग्रामीण

विकासनगर। उत्तराखण्ड में गुलदार का आतंक बदस्तूर जारी है। गुलदार के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल देखने को मिल रहा है। अभी हाल ही में अल्मोड़ा जिले के रानीखेत क्षेत्र में गुलदार ने एक व्यक्ति को निवाला बना दिया था। वहीं अब सहसपुर विकासनगर के महमूदनगर बस्ती में घर के आंगन मं खेल रहे मासूम को गुलदार उठा ले गया। शोर होने पर गुलदार जंगल की ओर भाग गया। ग्रामीण उसके पीछे-पीछे जंगल तक गए लेकिन बच्चे और गुलदार का कुछ पता नहीं चला। उधर सूचना मिलने पर तहसीलदार, सहसपुर पुलिस और वन विभाग की टीम ने जंगल में कांबिंग शुरू की। बच्चे के शव को आबादी से सटे एक बाग से बरामद किया गया है। पुलिस फिलहाल शव का पंचायत नामा करके अग्रिम कार्रवाई में जुटी है। कालसी वन प्रभाग की चौहड़पुर रेंज स्थित ग्राम पंचायत शंकरपुर की बस्ती में शनिवार शाम करीब साढ़े सात बजे जिशान का चार वर्षीय बेटा अहसान घर के आंगन में खेल रहा था। इस दौरान परिजन भी वहीं मौजूद थे। अचानक एक गुलदार वहां आ धमका और अहसान पर झपट पड़ा। यह देख परिजनों में खलबली मच गई। वे शोर मचाने लगे। इससे अन्य ग्रामीण भी वहां पहुंचे और शोर मचाने लगे। तब तक गुलदार बच्चे को लेकर जंगल में चला गया। ग्रामीण भी पीछे.पीछे जंगल में गए लेकिन वहां गुलदार और बच्चा नजर नहीं आया।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें