नई दिल्ली। मंबई से एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है, यहां दिल्ली के श्रद्धा हत्याकाण्ड जैसी वारदात को अंजाम दिया गया है। खबरों की मानें तो एक शख्स ने अपनी लिव-इन पार्टनर की इस बेरहमी से हत्या की है कि दरींदगी की सारी हदें पार कर दीं। पहले लड़की की हत्या की, बॉडी को आरी से काटा और फिर सुबूत मिटाने के लिए प्रेशर कुकर में टुकड़ों को उबाल दिया। आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची थी। आरोपी महिला की हत्या के बाद फरार हो गया था। जब फ्लैट से पड़ोसियों को गंदी बदबू आने लगी तो उन्हें शक हुआ और पुलिस को इसकी सूचना दी। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, तो उन्हें फ्लैट से महिला के कुछ बॉडी पार्ट्स मिले। पुलिस ने बताया कि यह कपल मीरा बाई रोड पर गीता नगर फेज 7 की गीता आकाशदीप बिल्डिंग में फ्लैट नंबर 704 में रहता था। पुलिस ने कहा कि एक पड़ोसी ने घर के आस पास गंदी बदबू आने की शिकायत दर्ज कराई थी।