यूपी ब्रेकिंगः गैंगस्टर संजीव हत्याकाण्ड में बड़ा खुलासा! शूटरों के पास तैयार था प्लान बी, बैकअप सपोर्ट के लिए मौजूद थे तीन और शूटर

ख़बर शेयर करें :-

लखनऊ। यूपी की राजधानी लखनऊ में बुधवार को गैंगस्टर संजीव महेश्वरी जीवा की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हमलावर वकील की ड्रेस में कोर्ट में आया था। बीजेपी नेता ब्रह्मदत्त द्विवेदी हत्याकांड में आरोपी संजीव महेश्वरी मुख्तार अंसारी का करीबी था। बुधवार को पेशी के लिए संजीव को कोर्ट में लाया गया था जब उसकी हत्या कर दी गयी। जीवा की हत्या के बाद एक बड़ा खुलासा हुआ है। खबरों के मुताबिक संजीव जीवा की हत्या करने पहुंचे शूटरों ने प्लान बी भी तैयार किया था। शूटर के साथ तीन लोग मौजूद थे, जो शूटर को बैकअप दे रहे थे और मिस होने या कोई गलती होने पर तीनों बैकअप सपोर्ट करते। संजीव जीवा की हत्या करने वाले मुख्य शूटर ने 7 दिनों में रेकी की और फिर हत्या को अंजाम दिया। हत्या से पहले शूटर कई बार कोर्ट आया और जीवा से जुड़ी जानकारी इकट्ठा की। यही नहीं शूटर ने जिस कोर्ट रूम में हत्या की वहां एक-दो बार पहले भी जाकर रेकी की। शूटर ने रिवॉल्वर भी कोर्ट परिसर के अंदर छिपा कर रखी हुई थी। इधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की जांच के लिए SIT (स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम) बनाई है। 7 दिन में रिपोर्ट मांगी गयी है। SIT में ADG टेक्निकल मोहित अग्रवाल, नीलब्जा चौधरी और अयोध्या आईजी प्रवीण कुमार को शामिल किया गया है। वहीं, स्पेशल डीजी प्रशांत कुमार ने कचहरी पहुंचकर मामले की जानकारी ली है। पुलिस ने एक हमलावर को हिरासत में लिया है। हत्यारे की पहचान विजय यादव निवासी केराकत जिला जौनपुर के रूप में हुई है। पुलिस फिलहाल छानबीन में जुटी हुई है।

News Desk