Tuesday, June 6, 2023
spot_img
Homeअपराधदबंगईः सपा विधायक को टशन दिखा रहा था भाजपा नेता! थाने में...

दबंगईः सपा विधायक को टशन दिखा रहा था भाजपा नेता! थाने में पुलिस के सामने चले लात-घूंसे

लखनऊ। यूपी के अमेठी में सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने गौरीगंज कोतवाली में भाजपा नेता दीपक सिंह की पिटाई कर दी। इसका वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी नेता दीपक सिंह टशन में अपनी गाड़ी से उतरता है और गाली दे देता है। इस पर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह अपना आपा खो देते हैं। दरअसल सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह कल देर शाम से अमेठी की गौरीगंज कोतवाली में धरने पर बैठ गए थे। उनका आरोपा था कि पांच दिन पहले मेरे एक समर्थक की गाड़ी तोड़ी गई, लेकिन आज तक एफआईआर नहीं लिखा गया। कहा कि तीन दिन पहले मेरे सामने गाड़ी लगाई गई, मेरे चार समर्थकों की पिटाई की गई। मेरी एफआईआर नहीं लिखा जा रही है। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने बीजेपी नेता दीपक सिंह पर यह आरोप लगाया था। दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह, गौरीगंज नगर पालिका से बीजेपी की प्रत्याशी हैं। सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह आज भी धरने पर बैठे थे। तभी दीपक सिंह अपनी फॉर्च्यूनर कार से कोतवाली में पहुंचे और टशन में उतरे, इसके बाद उन्होंने एक गाली दे दी। इस गाली को पीछे खड़े सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने सुन लिया। फिर सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह ने अपना आपा खो दिया और दीपक सिंह की पिटाई शुरू कर दी। सपा विधायक के समर्थकों ने भी दीपक सिंह पर हाथ उठाए। कोतवाली के अंदर हुई मारपीट में पुलिस ने दोनों पक्ष को रोकने की कोशिश की, लेकिन हाथापाई जारी रही। किसी तरह पुलिस ने बीजेपी नेता दीपक सिंह को बचाया और किनारे ले गए। इसके बाद सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह को गाली देते हुए बीजेपी नेता दीपक सिंह चले गए। थोड़ी देर बाद दीपक सिंह की पत्नी रश्मि सिंह भी कोतवाली पहुंच गईं। उन्होंने अपने लोगों को समझाया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की अपील की।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें