Saturday, March 25, 2023
spot_img
Homeअपराधउत्तराखण्डः काशीपुर पुलिस ने चोरी की बाइकों के साथ तीन को किया...

उत्तराखण्डः काशीपुर पुलिस ने चोरी की बाइकों के साथ तीन को किया गिरफ्तार! एएसपी ने किया खुलासा

काशीपुर। कोतवाली पुलिस ने चोरी की दो बाइकों के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है। मामले का खुलासा करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक अभय सिंह ने बताया कि कटोराताल पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई नवीन बुधानी के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम ने घटना स्थल के आसपास व शहर के करीब 45 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले। इस दौरान पुलिस ने नागनाथ मंदिर से आगे मोड़ के पास से अजीम पुत्र नासिर हुसैन निवासी मौहल्ला लक्ष्मीपुर पट्टी, मौ. अमन उर्फ गैंडी पुत्र सईद अहमद निवासी पंजाबी सराय, अमन उर्फ ढक्कन पुत्र हाजी अब्दुल रसीद निवासी मझरा लक्ष्मीपुर पट्टी को चोरी की दो बाइकों के साथ गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूट के आठ मोबाइल व तमंचा बरामद किया गया है। जिसके बाद पुलिस ने तीनों युवकों को न्यायालय में पेश किया। जहां से न्यायाधीश ने आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें