देहरादून। मसूरी में 7 करोड़ की लागत से माल रोड के सुंदरीकरण और पुनर्निर्माण का काम चल रहा है और मालरोड को करीब पहले से 8 इंच नीचे बनाया जा रहा है। वहीं मालरोड को बार-बार खोदा ना जाये, इसके लिये सर्विस गैलरी का भी निर्माण तेजी से किया जा रहा है जिससे कि पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले माल रोड को तैयार किया जा सके। स्थानीय लोगों और मसूरी ट्रेडर्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष रजत अग्रवाल का मानना है कि मोलरोड के निर्माण का कार्य धीमी गति से चल रहा है उनको नहीं लग रहा है कि पर्यटन सीजन शुरू होने से पहले पूरी माल रोड का निर्माण कर हो पायेगा। उन्होंने स्थानीय प्रशासन से मालरोड के निर्माण में तेजी लाने की मांग की है। एसडीएम नंदन कुमार ने कहा कि मालरोड के निर्माण का कार्य तेजी से किया जा रहा है। वहीं निर्माण की गुणवत्ता को भी ध्यान रखना है, ऐसे में काम को चरणबद्ध तरीके से किया जा रहा है जिसके तहत पहले चरण में मसूरी झूलाघर से अम्बेडकर चौक तक का निर्माण कराया जा रहा है। वहीं गुरूवार तक मालरोड में सभी गडडों को भर दिया जायेगा व वाहनों की आवाजाही के लिये खोल दिया जायेगा। मसूरी माल रोड लगभग 2 किलोमीटर है। उन्होंने कहा कि पूरी माल रोड के सुंदरीकरण के साथ पुनर्निर्माण का काम किया जाना है और उनको पूरी उम्मीद है कि 15 अप्रैल तक माल रोड का काम पूरा हो जाएगा। उन्होंने कहा कि उनकी लगातार कार्यदाई संस्था और संबंधित ठेकेदार से वार्ता की जाएगी और पर्यटन सीजन शुरू होने के पहले मालरोड के सौंदयकरण और पुनर्निर्माण का काम पूरा कर दिया जाएगा।