Saturday, March 25, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखण्डः धामी कैबिनेट की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले! राज्य आंदोलनकारियों...

उत्तराखण्डः धामी कैबिनेट की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण फैसले! राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत आरक्षण पर लगी मुहर, बढ़ाई गयी विधायक निधि

देहरादून। गैरसैंण मंे आयोजित बजट सत्र के बीच आज धामी कैबिनेट की बैठक सम्पन्न हुई। इस बैठक में कई महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। बैठक में लगभग 6 बिन्दुओं पर मुहर लगी है। इस दौरान राज्‍य की नई सौर ऊर्जा नीति को मंजूरी मिली। वहीं राज्य आंदोलनकारियों को सरकारी नौकरी में 10 प्रतिशत क्षैतिज आरक्षण की सब कमिटी की रिपोर्ट भी स्वीकृत की गई। अब उक्‍त विधेयक राजभवन भेजा जाएगा। बैठक में विधायक निधि बढ़ाने को भी मंजूरी मिली। इसी के साथ विधायक निधि 3 करोड़ 75 लाख से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये प्रतिवर्ष की गई। वहीं मंदिरों के सौंदर्यीकरण के लिए अब एक साल में 25 लाख के बजाय 50 लाख रुपये मिलेंगे। इधर महिला मंगल दलों को मिलने वाली राशि 25 लाख से बढ़ाकर 40 लाख रुपये की गई।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें