आईपीएस रवि सिन्हा होंगे RAW के नए चीफ , जानिए कब हुई RAW की स्थापना

ख़बर शेयर करें :-

RAW यानी गुप्तचर संस्था एंड एनालिसिस विंग के नए चीफ अब IPS ऑफिसर रवि सिन्हा होंगे। रवि सिन्हा मौजूदा चीफ सामंत गोयल IPS पंजाब 84 की जगह नियुक्त होंगे सामंत 30 जून को रिटायर्ड होंगे।वही रवि सिन्हा इस पद पर अगले दो साल तक रहेंगे।

केंद्र सरकार ने छत्तीसगढ़ कैडर के IPS अधिकारी रवि सिन्हा को RAW का नया चीफ चुनने की कवायद बहुत पहले ही शुरू कर दी थी। रवि अभी तक केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर कैबिनेट सचिवालय में स्पेशल सेक्रेटरी के रैंक पर तैनात थे।

आपको बता दें कि RAW की स्थापना 21 सितंबर 1968 में हुई थी। इसका मुख्य उद्देश्य विदेशी खुफिया जानकारी एकत्रित करना, आतंकवादी गतिविधियों पर नजर रखना,ऐसी गतिविधियों को रोकना,प्रसार विरोधी, भारतीय नीति निर्माताओं को एडवाइस देना,विदेशी सम्बंध स्थापित करना इत्यादि है।RAW की स्थापना से पहले इंटेलिजेंस ब्यूरो IB के पास ये अहम ज़िम्मेदारी थी,जिसे ब्रिटिश राज के दौरान भारत सरकार द्वारा ही बनाया गया था।

बता दे कि रवि सिन्हा बिहार के भोजपुर जिले से आते हैं, वही भोजपुर, जिसका मुख्यालय आरा है, जो 1857 के स्वतंत्रता संग्राम के प्रमुख केंद्रों में से एक था, जो मशहूर स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह की धरती के तौर पर भी मशूहर है. खांटी भोजपुरी पृष्ठभूमि से आने वाले सिन्हा शिक्षा की दृष्टि से देश के सबसे अभिजात्य और मशहूर कॉलेजों में से एक, दिल्ली के सेंट स्टीफेंस कॉलेज के छात्र रहे हैं. सेंट स्टीफेंस से पढ़ाई करने वाले रवि सिन्हा ने 1988 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और इन्हें भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी के तौर पर मध्य प्रदेश काडर मिला।
एसपी के तौर पर छत्तीसगढ़ से दिल्ली आये सिन्हा अब रॉ के अंदर ही लगातार बाइस साल तक काम करते हुए डीजीपी श्रेणी तक के प्रमोशन के बाद अब आधिकारिक तौर पर सेक्रेटरी आर के तौर पर इसके प्रमुख बन चुके हैं. इस खुफिया एजेंसी में हर स्तर पर और हर प्रमुख विभाग में काम करने का अनुभव है इन्हें. वरीयता की दृष्टि से भी रॉ के अंदर नंबर एक रहे सिन्हा की नियुक्ति महज उनकी सीनियोरिटी को ध्यान में रखते हुए नहीं की गई है, बल्कि ऑपरेशंस में उनकी मास्टरी को देखते हुए की गई है. वैसे ही जैसे तपन डेका की आईबी प्रमुख के तौर पर नियुक्ति की गई थी, उनकी ऑपरेशंस में मास्टरी को देखते हुए.

Gunjan Mehra