नैनीताल। नैनीताल में तल्लीताल माउंटेन रोज निवासी 32 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
किरायेदारों द्वारा सूचना देने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया। वहीं पुलिस के अधिकारियों का कहना है कि युवक का नाम अक्षय है जो 32 वर्षीय है फिलहाल उसकी संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई है अब पंचनामा की कार्रवाई की जा रही है। युवक के परिजन को सूचना दे दी गई है। फिलहाल पुलिस जांच में जुटी हुई है कि युवक की मौत का क्या कारण है।