नैनीताल । 7 नवम्बर यानी कल डीएसबी कालेज तल्लीताल नैनीताल में छात्र संघ चुनाव के दौरान छात्र-छात्राओं का आवागमन अत्यधिक रहेगा अधिकतर छात्रो की दो पहिया व चौपहिया वाहनो से कालेज आने की सम्भावना है। जिससे की राजभवन रोड पर (मस्जिद तिराहा से राजभवन तिराहे तक) यातायात/वाहनो का दबाव अधिक रहेगा। चुनाव के दौरान यातायात प्लान निम्नवत रहेगा:–
★ छात्रो की दोपहिया वाहनों की पार्किगं डीएसबी परिसर के अन्दर रहेगी।
★ छात्रो की चौपहिया वाहनो की पार्किगं राजभवन गेट के सामने चौडी जगह, राजभवन कैन्टीन परिसर के सामने व आलसेन्ट तिराहे से फांसी गदैरा से आने वाला तिराहे तक सड़क के किनारे एक तरफ रहेगी।
★ फांसी गधेरे से राजभवन रोड पूर्णतः वन-वे रहेगा।
★ यदि डीएसबी रोड पर छात्रो एवं उनके वाहनो का दबाव अत्यधिक रहता है तो मस्जिद तिराह से डीएसबी) की और तथा राजभवन तिराहा से डीएसबी कालेज तक सभी प्रकार के वाहनो को प्रतिबन्धित किया जायेगा।
★ फांसीगधेरे से कालेज के छात्रों की बाईको को फांसी गदेरा तिराहे से डीएसबी कालेज की तरफ को भेजा जायेगा ।
नैनीताल : डीएसबी परिसर में छात्रसंघ चुनाव के दौरान कल यातायात व्यवस्था के लिए यह रहेगा ट्रैफिक प्लान
