इन दिनों तापमान बढ़ने के साथ ही आग लगने की घटनाएं भी बढ़ती जा रही है। वही अब नैनीताल जिले में बेतालघाट के बजेड़ी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में आज दोपहर अचानक भीषण अग्निकांड हो गया। जिससे पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। आग लगने से से विद्यालय भवन के कार्यालय में रखे महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत फर्नीचर जलकर राख हो गए। इसकी फायर टीम को दी गई सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम आग बुझाने के काम में जुट गई है। इस बीच अच्छी खबर यह है कि जब आग लगी थी उस दौरान बच्चे स्कूल से बाहर थे, और कोई जनहानि नहीं हुई।
आग, विद्यालय के कार्यालय और 3 कक्षाओं के कमरों में लगी। विद्यालय में लगी आग के चलते अफरा तफरी मच गई। दमकल विभाग ने आग को विद्यालय के अन्य हिस्सों में फैलने से बचाया।