नैनीताल। डायल 112 के माध्यम से थाना कालाढूंगी पुलिस को सूचना मिली कि शाम के समय नैनीताल कालाढूंगी मार्ग घटगढ़ के समीप एक टेंपो ट्रैवलर UP-16-ET-6080 दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क पर पलट गई।
सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष कालाढूंगी की टीम और एसडीआरएफ मौके पर पहुँची। जिसमें 21 यात्री सवार थे, जिसमें 14 लड़के 7 लड़कियां व 1चालक सवार थे। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों का रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जिसमें उपचार के दौरान 02 लोगों की मौत हो गई।
चालक ने पूछताछ पर बताया कि सड़क दुर्घटना का कारण ब्रेक फेल होना बताया।
मृतक – सयोनी दूबे उम्र 28 वर्ष, जया शाक्या उम्र -23 वर्ष। वही घायल
शिखा, अभिरोम, छवि , प्राची, मुस्कान, नवनीत, सागर , प्रियांशु, गणेश, अभिनव, विशाल, बॉबी, दीपक, विष्णु, पारस, पवन, सुमित, मुकेश, आदर्श, उमेश कुमार चालक।