नैनीताल : पीड़ित परिवारों को चेक वितरण का भी राजनीतिकरण : डॉ. बिष्ट

ख़बर शेयर करें :-





नैनीताल । ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने प्रवाहित क्षेत्र का दौरा किया। ग्रामीणों ने बताया सुबह भी क्षेत्र में दो बाघ देखे गए ग्रामीण दहशत के माहौल में जी रहे हैं । प्रमुख ने अल्चोना तोक ताड़ा पीड़ित परिवार से मुलाकात की हर संभव मदद का आश्वासन दिया। भीमताल में बाघ का शिकार बने अल्चोना के तोक ताड़ा परिवार को अभी तक मुआवजा वितरित नहीं किया गया है ।

बताया जा रहा है कि वन विभाग द्वारा चैक वितरण में राजनीतिकरण किया जा रहा। मुआवजा वितरण में तमाशा न बनाकर भीमताल के ब्लाक प्रमुख हरीश बिष्ट ने मांग की है , कि प्रभावित परिवारों को मुआवजा सीधे उनके बैक खातों में हस्तांतरित किया जाना चाहिए, और साथ ही सरकार द्वारा इस राशि को दोगुना करना चाहिए। ग्रामीणों ने बताया विभाग द्वारा अभी मात्र 6 सोलर लाइट ही गांव में दिए गए हैं इस में भी राजनीति की जा रही है।

प्रमुख ने जिलाधिकारी से वार्ता कर 50से60 सोलर लाइट प्रभावित छेत्र में देने की माग की। गांव में अधिकांश लोग खेती और पशुपालन पर निर्भर है ग्रामीणों को अपने दैनिक कार्य नही कर पा रहे। विभाग से गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। प्रमुख ने आदमखोर को पकड़े जाने तक सभी क्षेत्रवासियों से सावधानी बरतने की अपील की है।

इस दौरान ग्राम प्रधान पूरन भट्ट, प्रधान नवीन पलड़िया, प्रधान लक्ष्मण गंगोला, संजीव भगत,मुकेश पलड़िया, राजेंद्र कोटलिया, कृष्णा नंद भट्ट, हरीश तिवाड़ी ,खजान भट्ट , दीपू मेहरा आदि मौजूद रहे।

Gunjan Mehra