नैनीताल : डीएसबी परिसर में चुनाव के चलते आज यह रहेगा यातायात प्लान

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। डीएसबी परिसर में चुनाव के चलते यातायात को व्यवस्थित करने के लिए पुलिस की ओर से नया प्लान जारी
किया गया है। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा की ओर से प्रेस नोट जारी कर
बताया गया है कि डीएसबी कालेज में छात्र संघ चुनाव के दौरान
छात्र-छात्राओं का आवागमन ज्यादा रहेगा। अधिकतर छात्रों की दो पहिया व
चौपहिया वाहनों से कालेज आने की सम्भावना है।। जिससे राजभवन रोड पर
वाहनो का दबाव अधिक रहेगा। जिसके चलते छात्रों के दोपहिया वाहनों की
पार्किगं डीएसबी परिसर के अन्दर रहेगी। चौपहिया वाहनो की पार्किगं
राजभवन गेट के सामने चौडी जगहए राजभवन कैंटीन परिसर के सामने व आलसेंट
तिराहे से फांसी गधेरा से आने वाले तिराहे तक सडक़ के किनारे एक तरफ
रहेगी। फांसी गधेरे से राजभवन रोड वन.वे रहेगा। अगर डीएसबी रोड पर
छात्रों के वाहनो का दबाव अत्यधिक रहता है तो मस्जिद तिराह से डीएसबी की
ओर व राजभवन तिराहा से डीएसबी कालेज तक सभी प्रकार के वाहनो को
प्रतिबन्धित किया जायेगा । फांसीगधेरे से कालेज के छात्रों की बाईकों को
फांसी गधेरा तिराहे से डीएसबी कालेज की तरफ को भेजा जायेगा ।

Gunjan Mehra