नैनीताल : गहरी खाई में गिरी कार , पांच लोगों की दर्दनाक मौत

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। कालाढूंगी क्षेत्र में एक कार गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार पांच लोगो की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस व राजस्व कर्मियों ने सभी शवो को रेस्क्यू कर बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम कराने को भेजा।

कालाढूंगी थाना प्रभारी नंदन सिंह रावत ने जानकारी देते हुए बताया कि नैनीताल विधानसभा के कोटाबाग ब्लॉक बाघनी पुल के पास देवीपुरा सौड़ मोटर मार्ग में सफारी कार गहरी खाई में गिर गई। जिसके चलते गाड़ी में सवार पाँच लोगो की मौत हो गयी मरने वाले युवा बिलासपुर क्षेत्र के बताए जा रहे है। यह घटना दो दिन पहले की बताई जा रही है। कार खाई में गिरने के कारण इसका किसी को पता नही चल पाया।

जानकारी के अनुसार बिलासपुर क्षेत्र के रहने वाले पांच युवक अपनी सफारी डीएल, 3सीसीसी 0597 से पंगोट क्षेत्र में घूमने आए थे जहाँ उनकी गाड़ी अनियंत्रित होकर कई फुट नीचे गिर गयी और सफारी गाड़ी बुरे तरीके से क्षतिग्रस्त हो गयी जिसके चलते गाड़ी में सवार पाँच लोगो की मौत हो गयी है।

मृतक रवि प्रताप सिह उम्र 25 निवासी बिजली फार्म, सुखमीत सिंह उम्र 28 बिजली फार्म, जगरूप सिंह उम्र 27 निवासी रतनपुरा, गुरसेवक सिंह उम्र 26 निवासी बारादरी फार्म, जस्सू उम्र 25 निवासी बिलासपुर शामिल है।

Gunjan Mehra