नैनीताल : तेंदुए व बाघ के पदचिन्हों के मिलें निशान , वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। भीमताल ब्लॉक में तेंदुए का जबरदस्त आतंक छाया हुआ है। जिसके चलते मलुवाताल और पिनरो गांव में वन विभाग द्वारा ट्रैप कैमरे लगाए गए हैं। जिसमें तेंदुए की फोटो कैद हुई है। इसके साथ ही हैडाखान तोक भुडिया के गौला नदी में भी बाघ के पंजों के निशान वन विभाग को मिले हैं। तेंदुए और बाघ की मूवमेंट क्षेत्र में होने के बाद वन क्षेत्राधिकारी नितिन पंत ने ग्रामीणों से अकेले घर से बाहर ना निकलने रात के समय घर के बाहर लाइट जलाने के लिए जागरूक किया है। विशेषज्ञों द्वारा क्षेत्र में बाघ की मूवमेंट पर भी नजर रखी जा रही हैं। साथ ही क्षेत्र में पिंजरे बढ़ाने के लिए उच्चाधिकारियों से मांग की जा रही है। उन्होंने सोशल मीडिया में बिना पुष्टि के कोई भी फोटो विडियो शेयर ना करने को कहा है।

Gunjan Mehra