नैनीताल : भवाली क्षेत्र में गुलदार ने युवक पर किया हमला

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल । भवाली के भीमताल रोड स्थित नगारीगांव में एक युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया। युवक ने भागकर बमुश्किल अपनी जान बचाई। बताया जा रहा है कि मंगलवार रात 11 बजे मुकेश कुमार अपने घर कि तरफ जा रहा था, तभी मुकेश पर गुलदार ने हमला कर दिया।

मुकेश ने बताया कि जैसे ही बाघ ने हमला किया उन्होंने हल्ला कर दिया। लेकिन देर रात होने के चलते कोई आसपास नही था। उन्होंने वहां से भागकर एक जगह दुबक कर अपनी जान बचाई। बताया कि कई दिनों से क्षेत्र में गुलदार दिखाई दे रहा है जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ हैं।