नैनीताल : पर्यटन नगर की इकलौती पार्किंग में बने गड्ढे, दिखने लगी सरिया उबड़-खाबड़ जर्जर हालत

ख़बर शेयर करें :-


नगर के सामाजिक कार्यकर्ता बृजवासी ने नगर प्रशासन एवं झील विकास प्राधिकरण विभाग से की पार्किंग को तत्काल ठीक करने की माँग भीमताल पर्यटन नगर की इकलौती पार्किंग जहाँ पर देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों को गाड़ी पार्किंग की व्यवस्था दी जाती है, पार्किंग का निर्माण हुए आज लगभग 20 वर्ष होने को है डाठ पिकनिक स्पोर्ट समीप बनी इस पार्किंग का निर्माण झील विकास प्राधिकरण ने लगभग 35 गाड़ियों की पार्किंग हेतु कराया था जिस पर दशकों पूर्व से नगर पंचायत भीमताल का आधिपत्य है जिसका पार्किंग शुल्क नगर पंचायत द्वारा लिया जाता है लेकिन इतने सालों में उचित देखभाल के अभाव में पार्किंग पर गड्ढे बन गए हैं एवं उसकी सरिया दिखने लगी है जो आए दिन गाड़ी पार्किंग में बाधा बनती है, पार्किंग ऊपर घूमने वालों के पैरों में सरिया से चोट लग रही साथ ही गड्ढों में भर रहा पानी पार्किंग में रिझ रहा है जिससे पार्किंग के लिए खतरा बना हुआ है l नगर के सामाजिक कार्यकर्ता पूरन चंद्र बृजवासी ने नगर पंचायत एवं झील विकास प्राधिकरण विभाग से शीघ्र पार्किंग परिसर का निर्माण कार्य कर पार्किंग को सुरक्षित रखने कि माँग की है।

Gunjan Mehra