राज्य में भारी बारिश चलते 12 जुलाई से 15 अगस्त तक रेड अलर्ट , धामी सरकार ने हेल्प लाइन नम्बर किए जारी

ख़बर शेयर करें :-

उत्तराखंड में प्रकृति जमकर अपना कहर बरपा रही है। बीते दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश के चलते से नदी नाले उफान पर हैं, तो पहड़ियां दरकनें से भूस्खलन की स्थिति पैदा हो रही है। जिससे लोगों में भय का माहौल बना हुआ है। राज्य में भारी बारिश की वजह से 12 जुलाई से 15 अगस्त कर रेड अलर्ट जारी किया गया है। देहरादून स्थित केंद्रीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष के अनुसार, राज्य में लगातार हो रही भारी बारिश के कारण हरिद्वार, गढ़वाल और कुमाऊं मंडल की अधिकांश नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को छू गया है। वहीं, सरकार की ओर से हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए गए हैं।
खराब मौसम के कारण तीर्थयात्रियों को सोनप्रयाग और गौरीकुंड में रोका गया है। राज्य में हो रही भारी बारिश से सड़कें तालाब में तब्दील हो गई हैं। गाड़ियां पानी के ऊपर बह रही हैं।
उत्तराखंड के विभिन्न स्थानों व हिमाचल प्रदेश में फंसे उत्तराखंड के नागरिकों की सहायता के लिए धामी सरकार ने आपदा हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं। 9411112985, 01352717380, 01352712685 नंबर जारी हुए हैं। इसके अलावा व्हाट्सएप नंबर- 9411112780 पर भी मैसेज कर सूचना ले सकते हैं। इसके साथ ही मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश के सभी क्षेत्रों में लगातार हो रही बारिश को देखते हुए सभी प्रदेशवासियों व तीर्थ यात्रियों से अनुरोध किया है कि अनावश्यक यात्रा करने से बचें । राज्य आपदा कंट्रोल रूम को अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही सभी जनपद प्रशासन और SDRF को हाई अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।

Gunjan Mehra