नैनीताल : भीमेश्वर महादेव सेवा समिति के सदस्य भीमताल शहर की विभिन्न समस्याओं को लेकर मिले थानाध्यक्ष

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल । भीमेश्वर महादेव सेवा समिति के सदस्य थानाध्यक्ष से मिले और उन्होंने भीमताल की प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया। समिति सदस्यों ने बताया कि आजकल सुबह सुबह कूड़ा उठाने वाले लोग बिना सत्यापन के घूम रहे है, थानाध्यक्ष महोदय वीरेंद्र सिंह बिष्ट ने इस पर जल्द कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है। समिति सदस्यों ने नशे के खिलाफ और तेज गति से बाइक चलाने वाले बाइकर्स के खिलाफ भी अभियान चलाने का आग्रह थानाध्यक्ष महोदय से किया है और उन्होंने इनके खिलाफ सख्ती से निपटने के निर्देश दिए है। इस मौके पर समिति अध्यक्ष शरद पांडेय, संरक्षक अखिलेश सेमवाल, अभिजीत ढ़ेला, उपाध्यक्ष नैना ज्योति शर्मा और त्रिलोक बोहरा जी, मीडिया प्रमुख संदीप कुमार, , महिला सशक्तिकरण प्रमुख पूजा पडियार, मीनाक्षी भगत, कैरियर कॉउंसलिंग प्रमुख ललिता अरिगम, सदस्य जय इटनी, एमडी, सिड सिरेला, संस्कार जोशी, भास्कर कुमार, संजय पलड़िया, अजय सिंह, मुज्जमिल, विक्रम बिष्ट आदि मौजूद थे। अध्यक्ष शरद पांडेय ने कहा कि समिति के उद्देश्य सेवा कार्य है और समाज के प्रति सेवा कार्य मे उनका संगठन कार्य करता रहेगा।

Gunjan Mehra