नैनीताल : ब्लॉक प्रमुख ने प्राथमिक विद्यालय सूर्यगांव का किया निरीक्षण, बच्चो के साथ किया मिड डे मिल भोजन

ख़बर शेयर करें :-



नैनीताल/भीमताल। विकास खण्ड भीमताल के सूर्यागांव में ब्लॉक प्रमुख डॉ. हरीश सिंह बिष्ट ने शिक्षा की प्रथम पाठशाला रा.उ.प्रा.वि.सूर्यागांव का निरीक्षण किया। बच्चो की आवश्यक व्यवस्थाओं को देखा। बच्चों के शिक्षा संबंधी सवाल पूछे उनके द्वारा दिए गए उत्तरों से संतुष्ट रहे। प्रमुख ने कहा बच्चो को बेहतर शिक्षा,खेल, सहित सभी गतिविधियों में आगे आने का अवसर दें। उनको उनके रुझान के अनुसार ढाले प्राथमिक विद्यालय ही शिक्षा की प्रथम पाठशाला है बच्चे देश का भविष्य है। कमजोर बच्चो पर शिक्षको को विशेष ध्यान रखने व छात्रो को हर गतिविधि में आगे रखने के निर्देश दिए।

ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि विद्यालय में साफ सफाई की व्यवस्थाएं अच्छी थी,बच्चे अनुशासित थे साथ ही बच्चो का स्पोर्ट्स के प्रति रुझान काफी अच्छा दिखाई दिया,मिड डे मील बच्चों के साथ बैठकर भोजन किया जिसकी गुणवाता पर संतुष्टा व्यक्त की। शिक्षा के साथ साथ शारीरिक व्यायाम भी जरूरी है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निर्माण होता है इसलिए पढ़ाई के साथ साथ अन्य गतिविधियों में छात्रो को शामिल होना चाहिए। उक्त स्कूल के बच्चे खेल महाकुंभ में राज्य स्तर पर चयनित हुए है। अभिभावकों से भी समय समय पर अपने बच्चो के विद्यालय में जाकर प्रगति लेने की अपील की बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इस दौरान प्रधान बिपिन जंतवाल , सुरेंद्र सूर्या ,महेश भंडारी, बीरू मेहरा, पूर्व बीडीसी दीपू बोहरा, बिक्रम कंडारी, गणेश पलड़िया आदि मौजूद रहे।

Gunjan Mehra