गुरुवार को हल्द्वानी स्थित बनभूलपुरा में भड़की हिंसा के बाद आज शुक्रवार को नैनीताल और उधम सिंह नगर में भी जुमे की नमाज कड़ी सुरक्षा के बीच अता की गई।
ऊधम सिंह नगर में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने स्वयं ही सड़को पर उतरकर मोर्चा संभाला और पुलिस फोर्स के साथ रुद्रपुर के इंद्रा चौक स्थित जामा मस्जिद पहुंचे। इस दौरान ड्रोन से कैप्चर किया और जामा मस्जिद के आसपास बने मालिको को बुलाकर छत के ऊपर रखें मलवे को तुरंत हटाने को कहा। एसएसपी ने बताया कि पुलिस प्रशासन हर तरह की स्थितियों से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जिले में शांति व्यवस्था बनी हुई है। वही नैनीताल की जामा मस्जिद में भी कड़ी सुरक्षा के बीच ही नमाज अता की गई।