नैनीताल : नैनीताल हल्द्वानी रोड पर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलटा वाहन , चालक चोटिल

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल । गोरखपुर यूपी निवासी ट्रैक्टर चालक अपने ट्रैक्टर से नैनीताल की तरफ आ रहें थे की तभी ताकुला के समीप उनका टैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे की ओर पलट गया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोरखपुर यूपी रहने वाले टैक्टर चालक कन्हैया अपने ट्रैक्टर से नैनीताल की तरफ आ रहें थे की अचानक नैनीताल हल्द्वानी सड़क पर ताकुला के पास उनका वाहन अनियंत्रित होकर सड़क के नीचे की तरफ पलट गया। इस दौरान वह उन्हे गंभीर चोटे भी आई। वही सड़क पर खोदाई कार्य में लगे कर्मी घटनास्थल पर पहुंच कर उन्हे बमुश्किल सड़क पर लेकर आए और उपचार हेतु बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया।
Tallital SO रोहिताश सिंह सागर ने बताया की चोटिल हुए ट्रैक्टर चालक को बीडी पांडे से उपचार के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया है।