नैनीताल। उत्तर प्रदेश से नैनीताल घूमने आए पर्यटक माल रोड पर हूटर बजाते हुए जा रहें थे, साथ ही उनके वाहन पर ब्लैक फिल्म भी चढ़ी हुई थी। जिस पर पुलिस ने पर्यटकों के खिलाफ कार्रवाई की।
जानकारी के मुताबिक स्थानीय लोगों द्वारा चीता मोबाइल हेड शिवराज सिंह राणा को फोन के माध्यम से सूचना दी गई की कोई यूपी नंबर स्कॉर्पियो माल रोड से हूटर बजाते हुए आ रही है , जिस पर पुलिस ने तल्लीताल डांठ पर यूपी नंबर स्कॉर्पियो up16 BZ 3658 कार को रोक लिया और संबंधित धाराओं में चालान कर ब्लैक फिल्म और हूटर को निकलवाया, और सख्त हिदायद देकर छोड़ दिया गया।
नैनीताल : माल रोड पर हूटर बजाते हुए जाना पर्यटकों को पड़ा भारी , पुलिस ने की कार्रवाई
