नैनीताल : छात्र महासंघ चुनाव 9 नवंबर को होंगे आयोजित

ख़बर शेयर करें :-

कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल में छात्र महासंघ चुनाव 9 नवंबर २३ को प्रातः १० से ५ बजे तक महिला अध्यन केंद्र द हार्मिटेज नैनीताल में संपन्न होंगे । कुमाऊं विश्वविद्यालय महासंघ सत्र 2023 -2024के लिए निर्वाचन हेतु निदेशक डीएसबी परिसर प्रो. नीता बोरा शर्मा , डीएस डबलू प्रो. संजय पंत तथा निर्वाचन अधिकारी प्रो.ललित तिवारी द्वारा दिनांक 3 नवंबर,2023 को अधिसूचना जारी की गई थी।
अधिसूचना के अनुसार नामांकन पत्रों की बिक्री प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक होगा,9 नवम्बर,2023 को ही नामांकन प्रातः 11बजे से दोपहर 1बजे तक नामांकन होगा।नामांकन पत्रों की जांच 9नवम्बर,2023 को ही दोपहर 1बजे से 2बजे तक होगी। नाम वापसी 9नवम्बर,2023को ही 2बजे से 2.30बजे तक होगा।9नवम्बर,2023 अपरान्ह 3 बजे से 4बजे तक मतदान होगा। मतदान की गिनती,चुनाव परिणाम तथा शपथ ग्रहण भी 9नवम्बर,2023 को ही मतदान के उपरांत होगा। मुख्य चुनावअधिकारी ने बताया कि प्रक्रिया लिंग दोह समिति की सभी सिफारिशों के आधार पर होगा, दिनांक 9नवंबर2023 को 6पदों के लिए चुनाव प्रक्रिया संपन्न होगी जिसमें अध्यक्ष,उपाध्यक्ष ,उपाध्यक्ष छात्रा, सचिव ,संयुक्त सचिव, कोषाध्यक्ष के लिए होगा।
चुनाव केवल नवनिर्वाचित विश्वविद्यालय प्रतिनिधि ही प्रत्यासी हो सकते है।

निदेशक प्रो नीता बोरा शर्मा ,प्रो.संजय पंत तथा चुनाव अधिकारी प्रो. ललित तिवारी ने बताया कि सभी लिंग दोह् समिति के अनुसार पूर्ण प्रमाणपत्र के साथ उपस्थित हो ।

Gunjan Mehra