नैनीताल। नैनापीक जाना अब महंगा हो गया है। यहां जाने वाले लोगों के प्लास्टिक की बोतले या प्लास्टिक का कुछ भी समान ले जाने से पहले सोचना होगा।
बता दें कि नैना पीक जाने वाले लोगों को पालस्टिक की कुछ भी चीज ले जाने से पहले प्रवेश द्वार पर शुल्क जमा करना होगा। रजिस्टर में प्लास्टिक के सामान को दर्ज किया जाएगा साथ ही इसका शुल्क देना होगा। जिसके बाद वापसी के दौरान प्लास्टिक की खाली बोतल और चिप्स के पैकेट दिखाने होंगे जिसके बाद जमा किया हुआ शुल्क वापस दे दिया जाएगा। यदि यह प्लास्टिक का सामान नहीं दिखाया गया तो विभाग की तरफ से चालानी कार्रवाई की जाएगी।
यह फैसला विभाग द्वारा इसलिए लिया गया क्योंकि नैना पीक में सफाई के दौरान कई कट्टे प्लास्टिक की बोतले व पन्नी मिली। जिस पर सख्ती शुरू कर दी है।