नैनीताल : टोल टैक्स में मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल । नैनीताल शहर के टोल टैक्स में हल्द्वानी के ठेकेदार
के साथ मारपीट करने वाले आरोपी को नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार किया है।
तल्लीताल थाने के थाना प्रभारी रोहिताश सिंह सागर ने बताया बीते 6 अगस्त
(रविवार) को तल्लीताल टोल टैक्स पर हल्द्वानी निवासी मोहम्मद शाजी के साथ
टोल देने को लेकर विवाद हो गया था। जिसके बाद टोल कर्मियों ने युवक को
बुरी तरह से पीट दिया। घटना के बाद मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर
वायरल हुआ। सोशल मीडिया में वायरल वीडियो और पीडि़त के भाई मोहम्मद रऊफ
ने मारपीट तथा गाली गलौच और जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ
तहरीर दी थी। जिसके आधार पर पुलिस ने मारपीट करने वाले युवक समेत अन्य
चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू करी। जांच के आधार पर
तल्लीताल पुलिस ने मारपीट के आरोपी अर्जुन सिंह रौतेला पुत्र धन सिंह
रौतेला निवासी नायल जलना को अल्मोडा से गिरफ्तार कर लिया है।

Gunjan Mehra