नैनीताल। आगामी होली महोत्सव की तैयारियों को लेकर नगर में होली दलों द्वारा होली गायन की कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है।
जिसको लेकर नैनी महिला व बाल विकास समिति सूखाताल द्वारा होली महोत्सव की तैयारियां शुरू कर दी है।रविवार को समिति के तत्त्वाधान में महिलाओं के लिए होली की कार्यशाला का आयोजन किया गया। इस दौरान महिलाओं ने विभिन्न होली गीतों व नृत्य का अभ्यास किया।
समिति की अध्यक्ष शैलजा सक्सैना ने बताया कि आगामी 5 मार्च को समिति द्वारा महिला होली का आयोजन किया जाएगा। जिसके लिए महिलाओं की कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस दौरान महिलाओं ने रिद्धि का दाता..मिल गया नंद लाल..भागा रे भागा…होली खेले पशुपति नाथ..पीपल की पत्तियां..मल दे गुलाल..चुनर रंगा दे बालमा..अबीर उड़ता,गुलाल उड़ता..,ओ सुर सूरा आदि होली गीतों का अभ्यास किया।
इस दौरान ललिता,राधा,शांति,मोहनी,सावित्री, हंशी सुनीता, आनंदी, भावना, रितु, रूपा, हिमांशी, सोनी आदि मौजूद रहे।