नैनीताल : डॉग पाउंड के निर्माण कार्य पर लगा ब्रेक

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल। नगर ने स्नोव्यू वार्ड में स्थित सेंट-लू कंपाउंड की जमीन में बन रहे डॉग पाउंड के निर्माण कार्य पर फिलहाल ब्रेक लग गया है। आर्थिक तंगी व विधिक रायशुमारी के चलते इस कार्य पर रोक लगी हुई है।
गौरतलब हो कि नगर में आवारा कुत्ते नगर पालिका प्रशासन के लिए चुनौती बने गए हैं। हाईकोर्ट के दिशानिर्देश के बाद पालिका ने सेंट-लू कंपाउंड के सात हजार वर्ग फीट के पालिका क्षेत्र में से दो हजार वर्गफीट में निर्माण कार्य शुरु किया। यहां लगभग सौ से अधिक डॉग कैनाल बनाए जाने हैं। जिसके बाद आवारा कुत्तों को यहां रखा जाएगा और सभी सुविधाएं दी जाएंगी।
15वें वित्त से प्राप्त लगभग 24 लाख रुपये की लागत से निर्माण किया जाना है।
पालिका प्रशासन और एसडीएम धारी केएन गोस्वामी ने इस बाबत अधिकारियों से बातचीत की। पालिका अभियंता डीएस मेहरा ने बताया कि 70 प्रतिशत तक कार्य पूर्ण हो चुका है। केवल फिनिशिंग शेष है।वही अधिशासी अधिकारी पूजा चंद्रा ने बताया कि इसी से संबंधित मामले में हाईकोर्ट के आदेश, सुप्रीम कोर्ट के स्थगनादेेश के चलते विधिक राय ली जा रही है। जिसके बाद ही अग्रिम कवायद की जाएगी।

Gunjan Mehra