Tuesday, May 30, 2023
spot_img
Homeउत्तराखंडरामनगर में जी 20 समिट आज से शुरू , 29 देशों के...

रामनगर में जी 20 समिट आज से शुरू , 29 देशों के पहुचेंगे डेलीगेट्स

रामनगर में 28 मार्च से 30 मार्च तक चलने वाला जी 20 समिट आज यानी मंगलवार से शुरू होगॉ। रामनगर में आज राउंड टेबल कार्यक्रम की शुरुआत होगी। समिट में 29 देशों के 56 डेलीगेट्स के स्वागत के लिए रामनगर पूरी तरह से तैयार है। उधम सिंह नगर के पंतनगर एयरपोर्ट से लेकर रामनगर जहां पर जी 20 कार्यक्रम आयोजित होगा वहां तक जिला प्रशासन उधम सिंह नगर और नैनीताल जिला प्रशासन द्वारा एक एक दीवार को कुमाऊनी पेंटिंग से सजाया गया है जिससे कि विदेशी मेहमान कुमाऊनी संस्कृति से भी रूबरू होंगे। वही उनकी सुरक्षा के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। एयरपोर्ट से गड़प्पू के बीच 350 स्थानों पर 1500 पुलिसकर्मी तैनात किए गए है साथ ही 34 सीसीटीवी कैमरे लगाये गए है।

आपको बता दें कि जी-20 एक अंतर सरकारी मंच है। इसमें 20 देश अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, भारत, इंडोनेशिया, इटली, जापान, कोरिया गणराज्य, मैक्सिको, रूस, सऊदी अरब, दक्षिण अफ्रीका, तुर्की, यूनाइटेड किंगडम, संयुक्त राज्य अमेरिका और यूरोपीय संघ शामिल होंगे। वहीं मित्र देश बांग्लादेश, मिस्र, मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन और संयुक्त अरब अमीरात के डेलीगेट भी शामिल होंगे।

RELATED ARTICLES

ताजा खबरें