नैनीताल : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरा पर्यटक , रेस्क्यू कर निकाला

ख़बर शेयर करें :-

नैनीताल।  हिमालय दर्शन के समीप एक व्यक्ति अनियंत्रित होकर खाई मे जा गिरा।

सूचना मिलने पर फायर सर्विस, एसडीआरएफ,पुलिस जवानों व स्थानीय लोगों द्वारा पर्यटक की खोज एवं बचाव अभियान चलाया जहाँ पर्यटक सड़क से 150 मीटर गहरी खाई में गिरा था कड़ी मशक्कत  से निकाला गया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक युवक घूमने के लिए रामपुर से नैनीताल आए थे जो पंगोट घूमने के बाद वापस नैनीताल लौट रहें थे तभी हिमालय दर्शन के समीप वाहन संख्या यूके04टीए 6623 रुके जहाँ पर पैर फिसलने से युवक गहरी खाई में जा गिरा। रामपुर निवासी सारिक खान उम्र 26 वर्ष पुत्र ताहिर खान उत्तर प्रदेश को रेस्कयू कर एम्बुलेंस के माध्यम से बीडी पांडे अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ उपचार के बाद पर्यटक को छुट्टी दें दी गई।

इस दौरान फायर सर्विस रेस्क्यू टीम में मो.उमर,जसवीर सिंह,अरविन्द कुमार, शैलेन्द्र सिंह, मल्लीताल कोतवाली प्रभारी कोतवाल धर्मेंद्र सोलंकी, एसआई अभिषेक मौर्य, प्रियंका मौर्य आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहें।

Gunjan Mehra