नैनीताल। हल्द्वानी रोड में चीता मोबाइल के हेड शिवराज सिंह को एक काला बड़ा बैग लबारिश हालत में रोड के किनारे पड़ा मिला। जिसे अपने कब्जे में लेकर डाट चौकी में रखवा दिया गया और बायरलेस के माध्यम से सिटी के सभी चेक पोस्ट पर इस बैग के बारे में सूचना दे दी गई। जिसके बाद आज जब पर्यटकों को काठगोदाम रेलवे स्टेशन में जाकर पता चला की उनका एक बैग नहीं है जल्दीबाजी में वही छूट गया जिसके बाद नैनीताल संपर्क किया गया और आज गुजरात के पर्यटकों का ये बैग एक टैक्सी के माध्यम से रेलवे स्टेशन काठगोदाम भिजवा दिया गया जिसके लिए उनके द्वारा नैनीताल पुलिस वा चीता मोबाइल राणा का दिल से आभार व्यक्त किया गया।
Related Posts
नैनीताल : क्रिसमस के दौरान यह यातायात प्लान देखकर निकले घर से
- Gunjan Mehra
- December 24, 2023
- 0