नैनीताल : बीज कमंडल का निर्माण कर उत्तराखण्ड जैवप्रौद्योगिकी परिषद् नें बनाया विश्व रिकार्ड

ख़बर शेयर करें :-



पंतनगर। उत्तराखण्ड के तेइसवें स्थापना दिवस पर उत्तराखण्ड जैवप्रौद्योगिकी परिषद्, हल्दी में पर्वतीय बीज कमंडल निमार्ण कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें 305 विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों एवं परिषद् के निदेशक डा. संजय कुमार सहित वैज्ञानिकों एवं कर्मचारियों नें दस मिनट में 3085 बीज कमंडल का निर्माण करके इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड एवं एशियन वर्ल्ड रिकार्ड बनाया।

निदेशक डा. संजय कुमार के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड जैव प्रौद्योगिकी परिषद् में उत्तराखण्ड राज्य स्थापना दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें आर.ए.एन पब्लिक स्कूल, रूद्रपुर, डी.पी.एस. रूद्रपुर एवं हल्द्वानी, हीरावती मधानन्द जोशी सरस्वती विहार स्कूल, शांतिपुरी, कैम्पस स्कूल, पन्तनगर के छात्र-छात्राओं, शिक्षकों, परिषद् के कार्मिकों सहित 305 प्रतिभागियों नें मात्र दस मिनट में 3085 बीज कमंडल का निर्माण करके इंटरनेशनल बुक ऑफ रिकार्ड एवं एशियन वर्ल्ड रिकार्ड से स्वीकृति प्राप्त किया है। यह रिकार्ड अन्तर्राष्ट्रीय वर्ल्ड रिकार्ड के प्रतिनिधि कौशल कुमार एवं प्रिया कुलश्रेष्ठ की देख-रेख में संपन हुआ। निमार्ण किये गये बीज कमंडल को पर्वतीय क्षेत्रों में वितरित करके वनीकरण को बढ़ावा दिया जायेगा। यहां एन.सी.सी. के कमान अधिकारी एस.एस.राठौर, समन्वयक डा. सुमित पुरोहित, वैज्ञानिक डा. मणिन्द्र मोहन, डा. साक्षी पेन्यूली, अनुज कुमार, जितेन्द्र बोहरा, अनुज जाॅन, सचिन शर्मा, ललित मिश्रा, केशव रावत, चन्द्रशेखर, मनोज शाह, सौरभ पण्डा, मनोज कनवाल, भुपाल सिंह, हरेराम शर्मा, सरिता बिष्ट, बबीता, मेधा सिंह, चाँदनी जोशी, महेन्द्र, लक्ष्मण शाह, जितेन्द्र, सूरज, जीवन, विवेकान्द, का विशेष योगदान रहा।

Gunjan Mehra