नैनीताल। उत्तराखंड न्यायिक एवं विधिक अकादमी
(उजाला)भवाली में समसामयिक न्यायिक विकास और न्याय प्रणाली को विधि एवं
प्रौद्योगिकी के माध्यम से सुदृढ करना विषय पर 30 सितम्बर एवं 1 अक्टूबर
क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। इस सम्मेलन में
राज्यपाल के साथ ही सर्वोच्च न्यायालय के न्यायमूर्तिगण सहित देश के
नार्थ जोन के विभिन्न राज्यों के न्यायाधीशगण प्रतिभाग करेंगे। सम्मेलन
की सफलता के लिए नैनीताल जिला प्रशासन की ओर से इन दिनों जोर-शोर से
तैयारियां की जा रही है। इसके चलते नगर की शान समझी जाने वाली माल रोड को
भी दुरुस्त कर दिया गया है।
बता दें कि नगर में इन दिनों लोक निर्माण विभाग की तरफ से माल रोड में
सडक़ के गड्ढों में पैच वर्क का काम किया गया है वहीं सडक़ किनारे लगी
एंगीलों व दीवारों में रंग रोगन भी कर दिया है जबकि मॉलरोड में बीते लंबे
समय से गड्ढों की वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था
इतना ही नहीं बल्कि इन गड्ढों की वजह से कई बार कई दोपहियां सवार गिर कर
चोटिल भी हुए थे लेकिन उसके बाद भी प्रशासन पर कोई असर नहीं पड़ा था वही
अब न्यायाधीशों की आने की खबर के बाद विभाग हर समस्या के ऊपर मिट्टी व
रंग भरता नजर आ रहा है। मामले में लोनिवि के सहायक अभियंता जी.एस. जनोटी
ने बताया कि माल रोड में सीवर लाइन का काम होने के चलते कई जगह सडक़
क्षतिग्रस्त थी। सडक़ में डामरीकरण की जिम्मेदारी एडिबी के पास थी लेकिन
इस दौरान लोनिवि की ओर से ही लगभग 10 लाख की लागत से मॉलरोड में पैच वर्क
व रंग रोगन का कार्य किया गया है।