ऐपन कला के माध्यम से महिलाएं हो सकती है आत्मनिर्भर –डॉ. हरीश सिंह बिष्ट

ख़बर शेयर करें :-



विकास खण्ड भीमताल सभागार में दो माह का उद्यमिता विकास प्रशिक्षण मैं यह बात कही, जिला उद्योग केन्द्र नैनीताल के तत्वाधान में आयोजक सहारा सर्वोत्थान समिति ऐपन कला पर आधारित प्रशिक्षण का ब्लॉक प्रमुख डाo हरीश सिंह बिष्ट ने शुभारंभ किया। प्रमुख ने कहा महिलाओ को अनेकों छेत्र में आत्मनिर्भर बनाने को प्रयास किया जा रहा है। एपन कला से भी महिलाएं आत्मनिर्भर हो सकती है अपनी कला को निखारने को बेहतर प्रयास करना चाहिए क्वालिटी को बेहतर रखने पर स्वतः ही बाजार मिलता है। आकर कुछ न कुछ सीखकर जायेगे। आज के समय में ऐपन कला में मार्केटिंग करने को कहा मार्केटिंग के लिए उपलब्धता भी कराया जाएगा प्रमुख ने कहा हमारी तरफ से मदद की आवश्यकता पर हर संभव मदद की जाएगी साथ ही उन्होंने कहा कीआज बच्चे नशे की ओर जा रहें हे इस सामाजिक बुराई को महिलाओं के द्वारा ही दूर किया जा सकता है महिलाएं जो एक कुशल गृहिणी तो हैं लेकिन इन सबके साथ साथ अपनी आजिविका को बड़ा रही हैं क्योंकि उत्तराखंड में महिलाएं ही अर्थव्यवस्था की रीड है प्रशिक्षण के साथ आज अपने बच्चो का भी ध्यान रखना जरूरी इस दौरान प्रधान पूरन भट्ट, सभासद सुनीता पांडे, एस के भटनागर, मास्टर ट्रेनर हेमा खनायत, पूर्व जिला उद्योग महा प्रबंधक योगेश पांडे, प्रॉजेक्ट कोर्डिनेटर दुष्यंत, शरद पाण्डे, ध्रमेंद्र शर्मा, राजू पलाडिया नवीन क्वीरा,प्रशिक्षण ले रहे महिलाएं मौजूद रहे

Gunjan Mehra