बड़ी खबरः कम नहीं हो रही कांग्रेस नेता टाइटलर की मुश्किलें! सीबीआई ने दाखिल की नई चार्जशीट, पढ़ें क्या है पूरा मामला

ख़बर शेयर करें :-

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। खबरों की मानें तो सीबीआई ने 1984 के सिख विरोधी दंगों में पुल बंगश गुरुद्वारा आग मामले में उनके खिलाफ नई चार्जशीट दायर की है। अधिकारियों ने बताया कि कांग्रेस नेता के खिलाफ ताजा सबूत मिलने के बाद आरोपपत्र में उनका नाम लिया गया है। जांच एजेंसी ने पिछले महीने 1984 में राष्ट्रीय राजधानी के पुल बंगश इलाके में हुई हिंसा के संबंध में कांग्रेस नेता की आवाज के नमूने एकत्र किए थे, जिसमें तीन लोग मारे गए थे। कांग्रेस नेता पर पीड़ितों की हत्या करने वाली भीड़ को उकसाने का आरोप है। इससे पहले टाइटलर ने कहा था कि मैने क्या किया? अगर मेरे खिलाफ सबूत हैं, तो मैं खुद को फांसी देने के लिए तैयार हूं। सीबीआई के एक अधिकारी ने कहा कि हम गवाहों द्वारा दिए गए बयानों का समर्थन करने के लिए सहायक सबूत खोजने में कामयाब रहे हैं।” टाइटलर के खिलाफ चार्जशीट दिल्ली के राउज एवेन्यू कोर्ट में आईपीसी की धारा 147, 148,149,153 (ए), 188 और 109 के साथ 302, 295 और 436 के तहत दायर की गई है। अब तक तीन क्लोजर रिपोर्ट दाखिल करने वाली एजेंसी ने मामले में ‘‘नए सबूत’’ मिलने के बाद आवाज के नमूने एकत्र किए थे। दंगों की जांच करने वाले नानावती आयोग की रिपोर्ट में टाइटलर का नाम था। सीबीआई ने मामले में तीन क्लोजर रिपोर्ट दाखिल की जिन्हें विशेष अदालत ने खारिज कर दिया।

News Desk