नई दिल्ली। ओडिशा के बालासोर में हुए रेल हादसे में अबतक 280 लोगों की मौत हुई है। हादसे में 900 से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। इस बीच राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है। इधर हादसे को लेकर राजनीति भी शुरू हो गई है। कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व रेल मंत्री मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि हमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से सवाल पूछने है लकिन फिलहाल हमें राहत और बचाव कार्य पर ध्यान देना है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि इस भयानक घटना में सैकड़ों लोगों की मृत्यु हुई और सौकड़ों लोग घायल हुए। ये देखकर मुझे गहरा दुख हुआ है। इस हादसे में जो लोग घायल हुए हैं, उनकी कांग्रेस के सभी नेता और कार्यकर्ता मदद कर रहे हैं। इस घड़ी में हम सभी को एक होकर लोगों की मदद करनी चाहिए। कर्नाटक सरकार भी इसमें लोगों की मदद कर रही है। मैं दिवंगत लोगों के प्रति अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। मुझे प्रधानमंत्री और रेलवे मंत्री से ये सवाल पूछना है कि इस घटना का जिम्मेदार कौन है? कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि लोकसभा नेता अधीर रंजन चौधरी और एआईसीसी प्रभारी ए चेल्ला कुमार को स्थिति का जायजा लेने और आईएनसी कार्यकर्ताओं और फ्रंटल संगठनों द्वारा किए जा रहे राहत प्रयासों की निगरानी करने के लिए तुरंत ओडिशा में ट्रेन दुर्घटना स्थल का दौरा करने के लिए नियुक्त किया है।