नैनीतालः एक समाज श्रेष्ठ समाज ने प्रधानमंत्री को भेजा ज्ञापन! साक्षी हत्याकाण्ड के आरोपी साहिल को फांसी के फंदे पर लटकाने की मांग

ख़बर शेयर करें :-

हल्द्वानी। दिल्ली में हुए साक्षी हत्याकाण्ड को लेकर एक समाज श्रेष्ठ समाज ने रोष व्यक्त किया है। इस दौरान संस्था अध्यक्ष योगेन्द्र कुमार साहू और सचिव नन्दकिशोर आर्या के नेतृत्व में एकत्र हुए पदाधिकारियों ने आरोपी साहिल को तत्काल फांसी देने की मांग को लेकर प्रधानमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह को ज्ञापन सौंपा।
इस दौरान ज्ञापन में कहा गया कि जिस निर्ममता से साक्षी की हत्या की गयी, वह बेहद खौफनाक है और इस जघन्य अपराध को अंजाम देने वाले आरोपी को बिना देर किए फांसी के फंदे पर लटका देना चाहिए। इस दौरान बलराम हालदार, हरीश चन्द पाण्डेय, पीयूष शर्मा, पूजा लटवाल, उमाकान्त दास, विजय प्रताप पाण्डेय, मनोज कुमार, मुकेश साहू, प्रदीप राय, रितिक साहू, बरखा शर्मा, मंजू शाह, चंपा त्रिपाठी, सुनीता तिवारी, पूजा जोशी, जानकी रैगाई, रिंकी गुप्ता, प्रीती आर्या, शैफाली जयसवाल, कंचन जोशी, काजल खत्री, नीतू रौतेला, नन्दकिशोर आर्या, राजेश साहू, प्रणव विश्वास, मनोहर मांझी, नीलेश गुप्ता, जानकी कश्यप, सुशील राय, संदीप यादव, रोहतास प्रजापति, अशोक कुमार बाल्मीकि, दीपक कुमार, मुकेश कुमार, सूरज कुमार आदि मौजूद रहे।

News Desk