नई दिल्ली। हैदराबाद के एनसीसी परेड ग्राउंड में आयोजित योग महोत्सव में 50,000 लोगों की उत्साही भागीदारी देखी गई। भारत सरकार के आयुष मंत्रालय के अधीन कार्यरत मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग (एमडीएनआईवाई) ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के 25वें काउंटडाउन पर योग महोत्सव का आयोजन किया। इस अवसर पर तेलंगाना की माननीय राज्यपाल डॉ. तमिलिसाई सौंदरराजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थीं। साथ ही केंद्रीय आयुष मंत्री सर्बानंद सोनोवाल, केंद्रीय संस्कृति, पर्यटन एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री जी किशन रेड्डी, केंद्रीय आयुष राज्य मंत्री डॉ. मुंजपरा महेंद्रभाई ने भी इस समारोह की शोभा बढ़ायी। योग महोत्सव को और भी उत्साहजनक बनाने के लिए शहर की अनेक हस्तियां भी उपस्थित थीं जिनमें पद्म भूषण विजेता और जाने-माने बैडमिंटन खिलाड़ी तथा कोच पुलेला गोपीचंद, एक्टर विश्वकसेन के अलावा कृष्ण चैतन्य आदि भी शामिल हैं। मोरारजी देसाई नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ योग के निदेशक डॉ. ईश्वर बासवरड्डी ने इस कार्यक्रम में कॉमन योगा प्रोटोकॉल (सीपीपी) का संचालन किया और हजारों प्रतिभागियों ने आध्यात्मिक ऊर्जा से भरपूर कार्यक्रम में योगाभ्यास किया।


